अब WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे HD क्वालिटी में वीडियो, यूजर्स को मिला नया तोहफा

वॉट्सऐप का इस्तेमाल आप सभी जरूर करते होंगे. ऐप पर आपने कभी न कभी किसी को वीडियो शेयर जरूर की होगी. इस दौरान आपने ये बात गौर की होगी कि वॉट्सऐप 20 एमबी की वीडियो को सेंड करने पर 7 या 8 एमबी में कम्प्रेस कर देता है.यानि वीडियो क्वॉलिटी अपने आप कम हो जाती है. इससे कई बार वीडियो सामने वाले व्यक्ति को खराब दिखती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए मेटा वॉट्सऐप में वीडियो क्वॉलिटी को एन्हांस कर रहा है और जल्द आप वीडियो को एचडी क्वॉलिटी में भी भेज पाएंगे.
मिलेगा भेजने का ऑप्शन
वीडियो के लिए हाई क्वालिटी ऑप्शन डिफॉल्ट सेटिंग नहीं है, यूजर्स को हर बार बेहतर क्वालिटी में वीडियो शेयर करने के लिए इसे मैन्युअल रूप से चुनने की आवश्यकता होगी. यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स का अपनी वीडियो-शेयरिंग प्राथमिकताओं पर नियंत्रण हो. हाई क्वालिटी वाले वीडियो की पहचान करने के लिए, व्हाट्सएप ऑोटमैटिकली हाई क्वालिटी वाले फोटो के लिए मौजूदा सुविधा के समान, संदेश बबल में एक टैग जोड़ता है. इससे प्राप्तकर्ताओं के लिए यह पहचानना आसान हो जाता है कि कोई वीडियो बेहतर क्वालिटी में भेजा गया है.
जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगी सुविधा
हाई क्वालिटी वाली वीडियो शेयरिंग सुविधा चयनित बीटा परीक्षकों तक ही सीमित है. आने वाले हफ्तों में, यह सुविधा धीरे-धीरे अधिक यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी. यूजर बड़े आकार के वीडियो का चयन करके जांच सकते हैं कि क्या वे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं या नहीं, क्योंकि छोटी फाइलों के लिए हाई क्वालिटी ऑप्शन शायद उपलब्ध नहीं होगा.
बता दें कि वर्तमान में वीडियो शेयर करने के लिए यह सुविधा स्टेटस अपडेट के माध्यम से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, यह संभावित है कि आगे चलकर iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन में हाई क्वालिटी वाले वीडियो का समर्थन दिया जा सके, और इसके संबंध में आगे की घोषणाएं की जाएंगी जब रोलआउट होगा.