अब पुराना फ्रिज आसानी से जमाएगा बर्फ, बस इन बातों का रखें ख्याल

यह कुछ आसान से टिप्स अपनाने से फ्रिज में बर्फ अच्छी जमेगी और तेजी से जमेगी
 | 
Ice

भयानक गर्मी में एसी और कूलर ही राहत दे रहे हैं. कूलर और एसी के अलावा एक और ऐसा एप्लायंस है, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वो है फ्रिज. रेफ्रिजरेटर आपके खाद्य पदार्थों को सुरक्षित और ठंडे रखने में मदद करता है. यदि आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज आपकी सेवा को पूरी करे और गर्मियों के दौरान भी अच्छी ठंडक प्रदान करे, तो यहां कुछ बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.

4°C से 5°C के बीच तापमान सेट करें

रेफ्रिजरेटर को ठंडे तापमान पर सेट करें, जो आपके खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा. सामान्य रूप से, 4°C से 5°C (40°F से 41°F) के बीच एक सुरक्षित और ठंडा तापमान रखना उचित होता है.ठंडक बरकरार रखने के लिए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे को बार-बार न खोलें. बार-बार फ्रिज का दरवाजा खोलने से ठंडी हवा बाहर जाती है और ऐसे में फ्रिज सही से ठंडा नहीं हो पाता है.

icee

वेंटिलेशन में रखें

अक्सर लोग फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रखते हैं. लेकिन यह सही नहीं है. दीवार और फ्रिज के बीच थोड़ी दूरी बनाए रखें. इससे फ्रिज से जो गर्मी निकलती है वो आसानी से बाहर निकल जाती है. चिपकाकर रखेंगे तो फ्रिज के खराब होने का चांज होगा. रेफ्रिजरेटर को हमेशा भरा हुआ रखें ताकि उसमें पदार्थों की मात्रा हो और उन्हें अच्छी ठंडक मिल सके. रिफ्रिजरेटर को खाली रखने से ठंडक का संचय नहीं होगा और उसका कामयाबी से चलने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

रेगुलर क्लीनिंग करें


अपने फ्रिज की नियमित सफाई करें ताकि वह सही रूप से काम कर सके. ध्यान दें कि आप फ्रिज को बंद करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ करें और आपस में संपर्क करने वाले भागों को भी साफ करें. इससे रेफ्रिजरेटर की उचित चलने की क्षमता और ठंडक की सुरक्षा बनी रहेगी.