Apple i-Phone: खत्म हुआ एप्पल का जलवा! चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ला रही स्मार्ट फोन

यूजर्स के लिए एआई अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन रहा

 | 
chat

जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स लंबे वक्त से चर्चा में हैं लेकिन ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स ने चैट जीपीटी के बाद ही इनके बारे में जाना। अब चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मार्केट और कोन इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल गा। साल 2007 में एप्पल ने अपने पहले आईफोनके साथ मॉडर्न स्मार्टफोन्स की नींव रखी थी और पहली बार बिना कीपैड वाला फुल टच स्क्रीन डिवाइस लेकर आया था। 

एप्पल को देगा कड़ी चुनौती 
माना जा रहा है कि ओपन एआई का पहला स्मार्टफोन भी ऐसी ही क्रांति लेकर आएगा और एप्पल आईफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। सामने आया है कि ओपन एआई का नया स्मार्टफोन पूरी तरह एआई पर आधारित हो सकता है और यूजर्स की पसंद-नापसंद के आधार पर खुद फैसले ले सकेगा। दरअसल, बीते दिनों एप्पल की आईफओन और एप्पल वॉच टीम से जुड़े टैंग टैन ने कंपनी छोड़ दी है और अब वे जॉन इवे की कंपनी लवफ्राम से जुड़ रहे हैं। यह कंपनी एक खास एआई डिवाइस पर काम कर रही है।

इवे भी एप्पल से छोड़ चुके काम
जॉन इवे भी पहले एप्पल में काम कर चुके हैं और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वे टेन के साथ मिलकर एक एआई डिवाइस तैयार कर रहे हैं, जिसे ओपन एआई के सीईओ सैम आल्टमेन का सपोर्ट भी मिला हुआ है। मजेदार बात यह है कि लवफ्राम कंपनी में 20 से ज्यादा ऐसे कर्मचारी हैं, जो एप्पल में काम कर चुके हैं। ऐसे में नया डिवाइस एप्पल की मुश्किले बढ़ा सकता है।

मौजूदा फोन में भी मिलने लगे एआई फीचर्स
कई स्मार्टफोन कपनिया अपने डिवाइसेज में एआई आधारित फोचर्स दे रही है लेकिन अब तक पूरी तरह ए आई पर काम करने वाला स्मार्टफोन मार्केट में नहीं आया। साउथ कोरियन टेक बैंड सेमस की गैलेक्सी एस 24 सेरीज में कई एआई फीचर्स मिले हैं और अब उन्हें गूगल पिक्सल फोन्स का हिस्सा भी बनाया जा रहा है। साफ है कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एआई अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा चब रहा है।