Navratri 2024: इस नवरात्रि पूरे नौ दिन बन रहे बेहद अद्भुत संयोग; नई शुरूआत-वाहन आदि खरीदी के लिए हैं शुभ

इस दौरान व्रत रखने वालों की पूरी होंगी मनोकामनाएं, बन रहे कई राजयोग 

 | 
navratri

चैत्र नवरात्रि की कल यानी मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहा है जिसको लेकर लोगों के साथ साथ प्रमुख देवी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। मान्यता है कि नौ दिवसीय पर्व में देवी पूजन, व्रत, यज्ञ आदि से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खास बात यह है कि 9 अप्रैल से शुरू होने जा रही इस साल की पहली नवरात्रि बहुत खास होने वाली है। 9 दिन बेहद दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है इससे मां दुर्गा की पूजा सफल होगी। चैत्र नवरात्रि को बसंत नवरात्रि भी कहा जाता है। 

पूरे 9 दिन बन रहे बेहद अद्भुत योग का संयोग
चैत्र नवरात्रि को बसंत नवरात्रि भी कहा जाता है। इस बार 9 अप्रैल 2024 को घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि शुरू होगी और 17 अप्रैल 2024 को राम नवमी पर माता की विदाई होगी यानी नवरात्रि का समापन होगा। जानकारों की मानें तो इस साल की पहली नवरात्रि बहुत खास होने वाली है। 9 दिन बेहद दुर्लभ योग का संयोग बन रहा है इससे मां दुर्गा की पूजा सफल होगी। ये चैत्र नवरात्रि अखंड रहेगी, अंग्रेजी तारीख और तिथियों का ठीक तालमेल होने से एक भी तिथि कम नहीं होगी। इस तरह चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिनों का शक्ति पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस साल चैत्र नवरात्रि के 9 दिन बेहद अद्भुत योग का संयोग बन रहा है जिससे भक्तों को माता गनी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। देवी पूजन सफल होगा। चैत्र नवरात्रि में 9 दिन तक

 
 

ऐसा रहेगा योग 
चैत्र नवरात्रि में ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी घटस्थापना के दिन गुरु और चंद्रमा की मेष राशि में युति से गजकेसरी योग बन रहा है। वहीं मेष में सूर्य और बुध का संयोग बुधादित्य राजयोग बना रहा है है। शुक्र-बुध के साथ मीन राशि में होंगे जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। साथ ही शुक्र के अपनी उच्च राशि मीन में होने से मालव्य राजयोग भी बन रहा है। इसके अलावा इस दिन अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है। ऐसे में इतने सारे योग का एक दिन ही निर्माण होना बेहद शुभ माना जा रहा है। व्रती पर माता रानी की कृपा बरसेगी। 


 

नई शुरूआत, खरीददारी के लिए भी है शुभ
देवी पूजन के साथ इन कामों के लिए शुभ है चैत्र नवरात्रि इन दिनों में सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं होती, नई शुरुआत और खरीदारी के लिए भी ये दिन बहुत शुभ होते हैं। इस बार नवरात्रि के शुरुआती पांच दिन यानी 9-13 अप्रैल खरमास रहेंगे, जिसमें शुभ काम नहीं होते न ही शुभ चीजों की खरीदारी की जाती है लेकिन 14 अप्रैल से नवरात्रि के समापन तक ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें प्रॉपटी, ज्वैलरी, गाडियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना समृद्धिदायक होगा। साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा।


नवरात्रि के मद्देनजर विंध्य क्षेत्र में स्थित मां शारदा के धाम मैहर मेें चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई। ९ दिवसीय मेले में स्थानीय सहित दूर प्रदेशों से लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। ज्ञातव्य है कि चैत्र नवरात्रि मेला में मेहर की मां शारदा के दर्शन, पूजा, अर्चना हेतु प्रतिदिन लगभग डेढ़ दो लाख श्रद्धालु देश के कोने-कोने से मैहर पा पहुंचते हैं।  वरात्रि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगमता पूर्वक दर्शन उपलब्ध कराने प्रशासन न एवं पुलिस विभाग द्वारा चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।