Hanuman Jayanti 2023:10 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जहां दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

 | 
Hanuman Jayanti 2023:10 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जहां दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

Hanuman Jayanti 2023: इस हनुमान जयंती आप देश के 10 प्रमुख हनुमान मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर देश के सबसे प्राचीन और चमत्कारी हनुमान मंदिरों के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकते हैं.

1-बालाजी मंदिर, मेहंदीपुर
राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ मेहंदीपुर है. यहीं बालाजी मंदिर है. यहां चट्टान पर स्वयंभू हनुमान जी की आकृति उभर कर आई हुई थी. इस स्थान को हनुमान जी का सबसे जाग्रत स्थान माना जाता है और यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है. यहां पर हनुमान जी के साथ ही भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार और कोतवाल कप्तान की पूजा होती है.  इस हनुमान जयंती आप मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर सकते हैं.

2-सालासर हनुमान मंदिर, राजस्थान
सालासर हनुमान मंदिर भी राजस्थान में ही है. हनुमान जी का यह प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में है. यहां भी हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा प्रकट हुई है. इस गांव का नाम सालासर है, जिस वजह से मंदिर का नाम सालासर बालाजी पड़ा. यह पहला ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां बाबा की प्रतिमा दाड़ी व मूंछ वाली है. यह एक किसान को खेत में मिली थी, जिसे सालासर में सोने के सिंहासन पर स्थापित किया गया है. इस हनुमान जयंती आप सालासर जा सकते हैं.

3-हनुमान धारा, चित्रकूट
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास हनुमान धारा मंदिर है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. यहां हनुमान जी की मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, जो भरे रहते हैं. इस वजह से इसे हनुमान धारा मंदिर कहा जाता है. इस हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) आप इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

4- श्री संकटमोचन मंदिर, वाराणसी
श्री संकटमोचन मंदिर वाराणसी में है. मंदिर के चारों तरफ एक छोटा सा वन है. मंदिर प्रांगण में भगवान हनुमान की दिव्य प्रतिमा है. इस हनुमान जयंती आप अगर वाराणसी में हैं, तो संकटमोचन मंदिर के दर्शन जरूर करिये.

5- हनुमान गढी, नैनीताल
हनुमान गढी की दूरी नैनीताल से करीब 3.5 किलोमीटर है. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति है और यहां श्रद्धालु दूर-दूर से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. इस हनुमान मंदिर की स्थापना बाबा नीब करौली के आदेशानुसार 1950 के आसपास की गयी थी. इस पहाड़ी की दूसरी तरफ शीतला देवी मंदिर और लीला शाह बापू के आश्रम हैं. इस हनुमान जयंती आप इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.

6-हनुमान मंदिर, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है जहां हनुमान जी लेटे हुए हैं. इस मंदिर को लेटे हुए हनुमान मंदिर काहा जाता है. यह मंदिर काफी प्राचीन है और यहां हनुमान जी की प्रतिमा लेटे हुए है जिस वजह से इसका नाम भी लेटे हुए हनुमान मंदिर पड़ा. यह मूर्ति 20 फीट लम्बी है. इस हनुमान जयंती आप इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.

7- हनुमानगढ़ी, अयोध्या
अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले स्वामी अभयारामदास जी ने की थी. वैसे भी अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है. जिस वजह से भी इस हनुमान मंदिर की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ जाती है. आप इस हनुमान जयंती इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

8-कैंची धाम, उत्तराखंड
इस हनुमान जयंती आप कैंची धाम मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर की स्थापना बाबा नीम करोली महाराज ने की थी. नीम करोली महाराज को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है. यहां भगवान हनुमान जी को समर्पित मंदिर है, परिसर में ही बाबा नीम करोली को समर्पित मंदिर एवं प्रार्थना कक्ष है. यह मंदिर शिप्रा नदी के तट पर बना हुआ है.

9- हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस, दिल्ली
कनॉट प्लेस में स्थित यह हनुमान मंदिर काफी प्राचीन है. यह मंदिर बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित है. इस हनुमान जयंती आप इस हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. यहां आप हनुमान जी के बाल रूप के दिव्य दर्शन कर सकते हैं. इस हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है.

10- डुल्या मारुति,  महाराष्ट्र
पूना के गणेशपेठ में स्थित यह हनुमान मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इस हनुमान जयंती आप यहां दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर 350 से भी ज्यादा साल पुराना बताया जाता है.