Honda Activa 7G: बाजार में आने जा रहा है Honda Activa का एडवांस वर्जन, एक्टिवा 7G, हर किसी को इंतजार

6 जी की तुलना में हर मामले में बेहतर रहेगी 7 जी की सुविधाएं   

 | 
scootar

होंडा कंपनी शानदार 7 जी स्कूटर लांच करने जा रही है। जिसकी चर्चा अब बाजार में आम है। बता दें कि अभी तक होंडा एक्टिवा दो मॉडल्स में मार्केट में उपलब्ध हैं। एक 110 सीसी और दूसरा 125 सीसी इंजन  के साथ आता है। अब इसी क्रम में अपडेटेड वर्जन आने वाला है जिसमें ग्राहकों की सुविधा के साथ साथ सुरक्षा के भी शानदार फीचर उपलब्ध रहेंगे।  आइए जानते हैं क्या-क्या खासियत होगी इस नए स्कूटर में -

अभी मार्केट में जो होंडा 6 जी उपलब्ध है Honda Activa 7G उसी के अपडेटेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लेकिन  6 जी की तुलना में इसकी खासियत इसे अलग करेगी। विशेषकर इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, एलईडी लाइट, पुश बटन स्टार्ट, साइलेंट स्टार्ट जैसी अन्य एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। स्कूटर में एलॉय व्हील के साथ बड़ी डिस्क ब्रेक होंगे, जो सेफ्टी का ख्याल रखेगा।

बता दें कि एक्टिवा के 6जी मॉडल में 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जिसका माइलेज प्रति लीटर 41 से 50 किलोमीटर का है। जबकि कि स्कूटर में मौजूद फ्यूल टैंक की कुल क्षमता 5.3 लीटर की है। एक्टिवा के 6जी मॉडल में 7.73 बीएचपी की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।   

Scootar
यह हो सकता है बदलाव

वहीं अगर माइलेज, टार्क, फ्यूल टैंक सहित सुविधाओं की तुलना करें तो Honda Activa 6G के अपेक्षाकृत कंपनी एक्टिवा 7 जी में कुछ तकनीकि बदलाव करके इसकी माइलेज क्षमता को बढ़ा सकती है। माना जा रहा है Honda Activa 6G की 41 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर को बढ़ाकर Honda Activa 7G में माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक जिक्र किया गया है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में पेश कर सकती है। जो सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा। हालांकि कंपनी इसे बिलकुल नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है। 

 
माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही एडवांस वर्जन की यह Honda Activa 7G बाजार में उतारने जा रही है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी है, हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। वहीं इसकी संभावित कीमत 80,000 से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है।