CNG Bike: बजाज लांच करेगा दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, सीट के नीचे होगा सिलेंडर

 जुलाई 2024 के आसपास मार्केट में आने की उम्मीद  

 | 
CNG

देश के मोटरसाइकिल पे्रमियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल जल्द ही मार्केट में सीएनजी बाइक आने वाली है। जानकारी के अनुसार विश्व की पहली सीएनजी बाइक बजाज बहुत जल्द  लांच करने की तैयारी में है। कंपनी की अपकमिंग सीएनजी मोटरसाइकिल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये नई बाइक बिल्कुल प्लैटिना मॉडल जैसी नजर आती है।

ऑटो कंपनियां पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ रही हैं। जहां कुछ कंपनियां इलेट्रिक व्हीकल्स को अपना रहे हैं, वहीं बजाज इलेट्रिक और सीएनजी दोनों मार्ग की तलाश कर रही है। सीएनजी टैंक को इसकी लंबी सीट के नीचे सीधे बाइक के फ्रेम पर लगाया जा सकता है।

बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी प्लेटिना 100 के प्लेटफॉर्म पर ही नई सीएनजी बाइक को तैयार करेगी। कंपनी अपकमिंग बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल के लिए 80 किमी/किग्रा माइलेज का दावा कर सकती है। 


टैंक की क्षमता 5 किलोग्राम सीएनजी क्षमता तक जा सकती है। यदि बजाज लगभग 80 किमी/किग्रा की ईंधन दक्षता का दावा करता है, तो हमें लगभग 400 किमी. की टैंक रेंज की उम्मीद करनी चाहिए। बजाज इस सीएनजी मोटरसाइकिल को 2024 के मिड के आसपास लांच कर सकती है।


बता दें कि सीएनजी कार की तरह बाइक में भी सीएनजी के लिए सिलेंडर लगे होंगे। और से साइज में कॉम्पैक्ट होंगे। बाइक में सीट के नीचे सीएनजी सिलेंडर लगाया जाएगा। और इसके साइड में सीएनजी वाल्व होगा। जो रिफिलिंग के काम आ सकेगा। बताया गया है कि पेट्रोल व सीएनजी मोड में करने के लिए एक स्विच की सुुुविधा होगी।