Bagheli Web series: लो आई गई बघेली की पहली वेब सीरीज, विंध्य के कलाकारों ने किरदारों में फूंक दी जान

ट्रेलर में दिखी शानदार एक्शन-थ्रिरल की बानगी, जमकर पसंद कर रहे लोग  

 | 
system

रीवा। बघेली या रिमही में शार्ट वीडियो का सफर अब फिल्म से अब वेब सीरीज तक पहुंच गया है। जी हां, जल्द ही आपको अपनी बोली में वेब सीरीज देखने को मिलेगी। जो एक एक्शन थ्रिलर सीरीज होगी। विंध्य क़े कलाकारों द्वारा बनाई गई बघेलखंड की पहली बघेली वेब सीरीज का नाम सिस्टम हैं। जिसका पहला सीजन 3 एपिसोड का होगा लगभग इसकी पूरी शूटिंग लगभग रात में ही हुई हैं। 

फिल्म से जुड़े कलाकारों व निर्देशक ने बताया कि इस वेब सीरीज में लगभग 40 किरदार हैं।  जिसमें आपको बॉलीवुड के टक्कर की शूटिंग, एडिटिंग देखने को मिलेगी। अभिनेता दीपक पटेल शुरू से अलग, नया और बेहतर कामों क़े लिए जाने जाते हैं उसी अंदाज़ में ये वेब सीरीज बनाई गई हैं जिसके मुख्य किरदार दीपक पेटल रीवा, आफताब आलम, शुभम पटेल, प्रभाकर विश्वकर्मा, गोलू हिमांशु पटेल,  अम्बर त्रिपाठी, राजा पुष्पराज सिंह, अमृता सिंह हैं इसक़े डायरेक्टर शुभम पटेल ही हैं और पोस्ट प्रोडक्शन असलम रजा, अस्सिटेंट डायरेक्टर आशु दुबे और राकेश पटेल हैं, डीओपी आशु दुबे राकेश पटेल, असिस्टेंट डिओपी रत्नाकर तिवारी, विकास पाण्डेय, धीरेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण पटेल हैं।

ट्रेलर यहां देखें-

 अपराधों पर बेस्ड है सीरीज 
लगभग ये वेब सीरीज़ पहला सीजन 3 भाग में होगा और यह रीवा जिले क़े विभिन्न स्थानों में शूट हुई हैं ये वेब सीरीज मुख्यत: गुंडई , नशा, चोरी पर आधारित हैं जो आज क़े समय प्रतिदिन अखबार में पढ़ने को मिल जाएगी। मुख्य अभिनेता दीपक पटेल ने बताया कि इस वेब सीरीज का उद्देश्य हैं की बघेली बोली और बघेलखंड क़े कलाकारों में जोश, जूनून और प्रतिभा की कमी नही हैं हम कम संसाधन में बेहतर चीज़े बना सकते है और भविष्य में बघेली इंडस्ट्री का निर्माण जल्द हो जिसमें यहां क़े युवाओं को रोजगार तथा अपनी बोली संरक्षित कर सके, साथ जो इस फील्ड में जाने क़े लिए उत्साहित हैं वो भी बेहतर चीज़े सीख और समझ क़े काम कर सकें।


सहायक किरदार - आदर्श मिश्रा, सावन पटेल, अंकित पटेल, आशीष पटेल, साहिल दहिया, शिरीष सोनी, कुशल केवल, राहुल बंसल, संजय पटेल, राम कोरी, रोहित सेन, शिवा गुप्ता, सोनू वर्मा, विकास सेन, संजय सेन, धर्मेन्द्र सोंधिया, विजय विश्वकर्मा, अर्जुन वर्मा, गोपिराय, कृष द्विवेदी, रजनीश कुशवाहा, एवं अमर सिंह हैं।