जिसने ठुकराया टीवी क्वीन एकता कपूर का ऑफर, कौन है Big Boss 16 की ये हसीना

एकता कपूर को टीवी की क्वीन कहा जाता है, लेकिन उसी क्वीन के ऑफर को कोई मना करे, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. हालांकि, कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक रह चुकी निमृत कौर अहलूवालिया ने ऐसा कर दिया है. उन्होंने एकता कपूर के एक बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है.
निमृत ने एकता का ऑफर ठुकराया
दरअसल, हुआ यूं कि एकता कपूर ‘लॉक अप सीजन 2’ कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रही हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ के कई कंटेस्टेंट्स को शो के लिए अप्रोच किया. अर्चना गौतम से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी तक का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा था कि एकता ने शो के लिए निमृत कौर अहलूवालिया को भी कास्ट किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमृत कौर एक के बाद एक रिएलिटी शोज का हिस्सा नहीं रहना चाहती हैं. हाल ही में, वह ‘बिग बॉस’ में दिखीं और तुरंत वह किसी और रिएलिटी शो में नहीं आना चाहती हैं. इसी वजह से उन्होंने एकता कपूर के ऑफर को ठुकरा दिया है.
एकता की फिल्म में दिखेंगी निमृत
भले ही निमृत ने एकता कपूर के रिएलिटी शो को मना कर दिया है, लेकिन वह उनकी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ (Love Sex Aur Dhokha 2) में दिखाई देंगी. ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में एकता कपूर अपने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने सभी स्टार्स का ऑडिशन लिया था, उस वक्त उन्हें निमृत की एक्टिंग अच्छी लगी थी और उन्हें एक्ट्रेस को फिल्म के लिए तुरंत कास्ट कर लिया था.
निमृत का करियर
निमृत कौर अहलूवालिया छोटी पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें ‘छोटी सरदारनी’ के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने लंबे समय तक बतौर ‘छोटी सरदारनी’ बनकर घर-घर में पहचान हासिल की है. ‘बिग बॉस 16’ में भी उनकी जर्नी काफी मजेदार रही.