सर पर घूंघट लेकिन सबसे ज्यादा एक्सपोज उर्फी जावेद का नया लुक, देखे हॉट तस्वीरें

ऐसा हो सकता है कि आपने कभी उर्फी (Urfi Javed) के शो को न देखा हो लेकिन एक्ट्रेस के रियल लाइफ फोटोज और वीडियोज आपने कभी न कभी तो जरूर देखे होंगे! जितना उर्फी अपने काम को लेकर फेमस नहीं हैं, उतना वो अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ मिनट पहले, इंस्टाग्राम पर अपना एक नया लुक रिवील किया है जिसमें शराफत की आड़ में इस हसीना ने एक्सपोज किया है! उर्फी ने इस लुक में सिर पर घूंघट तो लिया हुआ है लेकिन सामने से एक्सपोज करने में वो बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाई हैं। उर्फी जावेद एक टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई शोज किये हैं,इन्हें हाल ही में स्प्लिट्सविला में देखा गया था।
Urfi Javed ने नए लुक में सिर पर ओढ़ा घूंघट
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक नया लुक शेयर किया है। इस लुक में एक्ट्रेस ने सफेद रंग के पैंट्स पहने हुए हैं और पिंक कलर के सैटिन के कपड़े का टॉप लिया है। हैरानी वाली बात वो घूंघट है, जो उर्फी ने सिर पर ओढ़ा हुआ है। उर्फी को इस तरह देखने की किसी को भी आदत नहीं है और इसलिए ये घूंघट उनपर काफी नया लग रहा है। आपको बता दें कि उर्फी ने जो सिर पर ये घूंघट लिया है, वो दरअसल ‘ढोंग’ कहा जा सकता है क्योंकि उसी की आड़ में एक्ट्रेस ने एक्सपोज भी किया है।
शराफत की आड़ में एक्ट्रेस ने इस तरह किया एक्सपोज
आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं कि उर्फी ने सिर पर तो घूंघट लिया है लेकिन सामने से, उनके टॉप से कपड़ा मिसिंग है। एक्ट्रेस का टॉप बीच से खुला हुआ है और बीच में एक मोटी पट्टी ऐसी है जिसमें कपड़ा ही नहीं है। तो वो यहां इस लुक में अच्छी तरह एक्सपोज कर रही हैं।
उर्फी ने बताया है कि ये लुक उनका एक साल पुराना एक लुक है जिसमें टॉप की डिजाइन और फिटिंग से वो खुश नहीं थीं और इसलिए उन्होंने इस लुक को कभी इंस्टाग्राम पर सबके साथ शेयर नहीं किया। उर्फी ने यह भी बताया कि उन्हे सिर से घूँघट ओढ़ना काफी पसंद है। अपने लुक को लेकर ऐक्ट्रस काफी चर्चा में रहती हैं।