शर्म-ओ-हया को भूल हसीना ने दिखये हुस्न के जलवे, एक्ट्रेस की आंखों में डूबे फैंस!

डीपनेक व्हाइट ड्रेस में तारा फैंस के छुड़ाए पसीने 
 | 
Tara Sutaria

बॉलीवुड यंग एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अपने हुस्न के जलवों से एक बार फिर से फैंस को घायल कर रही हैं। अपने कमाल के हुस्न का दीदार करा कर नेटीजन्स को निहाल कर दिया है। बोल्डनेस से भरी तारा सुतारिया की इन फोटोज देख फैंस आहें भरने को मजबूर हो रहे हैं। डीपनेक व्हाइट ड्रेस में तारा की सेक्सी अदाओं ने फैंस के पसीने छुड़ा दिए हैं।

Tara Sutaria

फैंस को खूब पसंद आ रहा चमकता बदन 

हाल ही में तारा सुतारिया (Tara Sutaria)अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट को सरोबार कर दिया है। व्हाइट डीपनेक टॉप में तारा सेक्सी अंदाज में फल खाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है मानों किसी सेक्स प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही हैं। अपनी इन अदाओं से तारा लोगों के दिलों पर छुरियां चला दी हैं। तरा के भीगे बाल और चमकता बदन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। तारा ने फोटोशूट के लिए न्यूड मेकअप और ग्लोसी लिप शेड का यूज किया है। तारा सुतारिया की ये लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Tara Sutaria3

तारीफों में पुल बांध रहे फैंस
तारा सुतारिया (Tara Sutaria)की सेक्सी अदायें देख नेटीजन्स तारीफों में पुल बांध रहे हैं। फैंस कमेंट बॉक्स में दिल और फायर इमोजी की बरसात कर रहे हैं। तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद तारा ने मरजावां, तड़प, एक विलेन 2 और हीरोपंती जैसी कई फिल्मों में अपने हुस्न और सिजलिंग अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं।