राखी सावंत के पति आदिल खान का रीवा की लड़की से अफेयर ! गिरफ्तार

रीवा की रहने वाली तनु चंदेल पर राखी सावंत ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। हालांकि तनु फिलहाल इंदौर में रहती हैं। राखी सावंत वैसे तो हमेशा ही किसी न किसी बहाने सुर्खियां बटोर ही रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर खुले तौर पर आरोप लगाए हैं। जिस लड़की को लेकर राखी सावंत ने आरोप लगाए हैं उसे रीवा निवासी बताया जा रहा है जो कि वर्तमान में इंदौर में रहती है। सार्वजनिक रूप से जारी अपने वीडियो में राखी सावंत उस लड़की का नाम तनु चंदेल बता रही हैं।
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का टाइम खराब चल रहा है। पहले उनकी मां का निधन और अब पति का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर उन्हें अंदर से तोड़े डाल रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के बीच दूरियां काफी बढ़ चुकी हैं। हाल ही के दिनों में रखी सावंत अपने पति को लेकर मीडिया के सामने कई बार बयान दे चुकी हैं. इस बीच राखी सावंत ने अब अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि आदिल ने उनके पैसे और गहने ले लिए हैं. राखी ने अपने पति पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आदिल को कर डिटेन लिया है। मुंबई पुलिस आदिल से पूछताछ कर रही है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने तनु चंदेल के बारे में क्या कहा?
गौरतलब है कि राखी सावंत ने अचानक से आदिल खान दुर्रानी से निकाह करने का दावा किया था. इसके बाद दोनों एक साथ मीडिया के सामने स्पॉट भी हुए. राखी ने कहा था कि सलमान खान ने आदिल दुर्रानी को समझाया जिसके बाद वह उनके साथ रहने के लिए तैयार हुए. इतना ही नहीं आदिल और राखी का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमे दोनों सेलेब्स कुरान में हाथ रखकर एक दूसरे को कभी न धोखा देने की कसमें भी खा रहे थे. लेकिन आदिल ने राखी को बाद में धोखा दे ही दिया।
पति की गर्लफ्रेंड पर लगाया मारपीट करवाने का आरोप
राखी सावंत ने ये भी कहा है कि- आदिल की गर्लफ्रेंड मुझे पीटने के लिए उसे भेजती है. उसे शर्म आनी चाहिए, मेरे पति को मुझे मारने के लिए मेरे घर भिजवाती है। मैं घर गई थी तो आदिल के पूरे बॉडी में लव बाइट्स थे. मैं उसके पैर पकड़कर रो रही थी, आदिल ने मुझे लात से मारा, जब मेरी माँ अपनी आखिरी सांसे ले रही थी तब आदिल उस लड़की के साथ बिस्तर गरम कर रहा था। उस लड़की का नाम तनु है, इंदौर की लड़की है वो, वो उसी लड़की के साथ रह रहा है. ‘शेम ऑन डेट गर्ल’ तुम उसके साथ कितने दिन तक रह पाओगी?
सोशल मिडिया में तनु चंदेल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई Bollywood रिपोर्टिंग करने वाले चैनल भी तनु को आदिल की नई गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. राखी सावंत ने मिडिया से बताया है कि तनु रीवा की रहने वाली है और फिलहाल इंदौर से हैं। वहीं पर इसका एक फ्लैट भी है। इसकी एक खुद की BMW कार है। राखी के मुताबिक, तनु IIT से पास आउट हैं। और अब एक बिजनेसवुमन हैं. राखी का कहना है कि तनु बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई हैं.उनकी उम्र 37 साल है।