कपल गोल सेट करती नजर आईं प्रियंका, पति निक के कॉन्सर्ट में जमकर किया डांस वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर्स प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर कपल गोल्स सेट करती नजर आती हैं. कहते हैं कि एक भारतीय नारी हमेशा अपने पति की ताकत बने उनके साथ खड़ी रहती है कुछ ऐसा ही नजारा हमें विदेशी सरजमीं पर भी देखने को मिला है जहां पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस की सबसे बड़ी ताकत बनी दिखाई दे रही हैं. निक जोनस की सबसे बड़ी फैन उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) है. यकीन नहीं होता तो आप यह वीडियो देख सकते हैं. यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा को झूमते नाचते हुए देखा जा सकता है.
कॉन्सर्ट में जमकर नाची प्रियंका
पति निक जोनस के कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा का यह दिलखुश अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. इस कॉन्सर्ट के बीटीएस फोटोज भी इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहे हैं. यह शो वेगास में किया गया था. ऐसे में पति निक जोनस की चीयर लीडर बनकर प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ झूमती नजर आईं. कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा का लुक काफी सिजलिंग दिखाई दिया. तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लग रहा था कि प्रियंका ने पति निक के कॉन्सर्ट में खूब एंजॉय किया है.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियोज बीती रात से वायरल होते नजर आ रहे हैं. फैंस को प्रियंका का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. वही बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में लगे हुए हैं. एक्ट्रेस जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सैम ह्यूगन के साथ नजर आने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म यूएस में 12 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.