शादी के बाद चर्चा में हैं कियारा की मां, लूट रहीं महफिल, जानिये किस परिवार से रखती हैं ताल्लुक

सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही तस्वीरें
 | 
kiyara mother

Know who is Kiara Advani's mother: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी के बाद से उनकी मां जेनेवीव आडवाणी  (Genevieve Advani)  काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें कियारा आडवाणी के शादी और मेहंदी फंक्शन की हैं। इन तस्वीरों में कियारा की मॉम जेनेवीव लहंगा पहने हुये नजर आईं। जिसमें उनकी खूबसूरती साफ-साफ दिख रही थी। कियारा के फैंस को उनकी मॉम की खूबसूरती भा गई और अब हर कोई कियारा की मॉम के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की सासू मां की हर कोई तारीफ कर रहा है। कियारा की मॉम के नाम से लेकर उनके लुक की खूब चर्चा हो रही है। तो जानिए जाते हैं कियारा आडवाणी की मॉम जेनेवीन के बारे में...

मुस्लिम और क्रिश्चन परिवार से ताल्लुक
जैसा कि सभी जानते हैं कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिंधी परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। लेकिन उनकी मां के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। बतादें कि कियारा की मॉम जेनेवीव  (Genevieve Advani)  मुस्लिम परिवार से आती हैं। वो टीचर रह चुकी हैं। जेनेवीव के पिता मुस्लिम थे और उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे, जबकि उनकी मां यानी कि कियारा की नानी क्रिश्चियन थीं। ऐसे में कियारा की मॉम मुस्लिम और क्रिश्चन दोनों की परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

kiyara mother

फैशन में नहीं बेटी से कम
कियारा (Kiara Advani) का अपनी मां जेनेवीव से जबरदस्त बॉन्डिंग है। जेनेवीव  (Genevieve Advani)  की भले ही उम्र ज्यादा है लेकिन फैशन को लेकर वह अपनी बेटी कियारा से किसी भी मामले में कम नहीं है। उनकी मॉम भी इंडियान के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस में परफेक्ट लगती हैं। कियारा की शादी में मॉम जेनेवीव की पिंक लहंगे की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें जेनेवीव अपनी बेटी कियारा से मैचिंग पिंक कलर का लहंगा पहने हुये हैं।