रश्मि देसाई के ड्रिंक्स में मिला दी नशे की गोलियां! जानिये कैसे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं थीं

टीवी इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री हर जगह कास्टिंग काउच के मामले आते हैं। कई कलाकार कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं। कुछ ने तो किसी तरह से खुद को बचा लिया लेकिन कई कई शिकार बन गये। जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी कास्टिंग काउच से नहीं बच पाईं। वो भी इन दरिंदों का शिकार होते-होते किसी तरह से बचीं थीं। करियर के शुरुआती दिनों में वो कास्टिंग काउच के चक्कर में फंसी थीं, तब वो काफी घबरा गई थीं। आज रश्मि देसाई को सभी जानते हैं और उन्हें प्यार देते हैं। लेकिन शुरू में उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। टीवी पर जब उतरन सीरियल में तपस्या का रोल उन्हें मिला और वो टीवी स्क्रीन पर आई तो लोगों से उन्हें खूब प्यार मिला था। इस एक सीरियल ने उनकी जिंदगी बदल दी।
ड्र्रिंक में नशे की गोलियां मिला दी थी
बतादें कि रश्मि देसाई उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थीं, इसलिये उन्हें अपने पांव जमाने के लिये काफी स्ट्रगल करना पड़ा। जब वो महज 16 साल की थीं, तब वो कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। दरअसल उन्हें एक ऑडिशन के लिए कॉल आया और उन्हें अकेले ही बुलाया गया। रश्मि को उन दिनों काम की बेहद जरूरत थी लिहाजा वो अकेले की ऑडिशन के लिए पहुंच गईं। जब वो वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर कोई कैमरा नहीं था, वहां का माहौल देखकर वो बुरी तरह से घबरा गईं। वहां पर जो शख्स था उसने उनके ड्रिंक्स में नशे की गोलियां डाल दी और रश्मि से छेड़छाड़ करने लगा। रश्मि उसके इरादे भांप गईं और हिम्मत जुटाकर उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो ये सब नहीं करना चाहती। और किसी तरह से वहां से बच बचाकर निकलीं और घर पहुंचकर सारी बातें मां को बताई। अगले ही दिन मां ने उस शख्स के पास पहुंचकर उसकी पिटाई तक कर दी।