दिशा पाटनी का खो गया स्विमिंग शूट, बिकनी में देख फैंस के उड़े होश

हॉट लुक में कहर ढातीं नज़र आईं दिशा, मौनी रॉय बोलीं फायर
 | 
ddf

अपने फिगर और बोल्ड ड्रेसेज से लोगों के होश उड़ाने वाली दिशा पाटनी (Disha Patani) का लेटेस्ट पोस्ट लोगों के होश उड़ा रहा है. इस फोटो में दिशा पाटनी एनिमल प्रिंट का टू पीस पहनी हुई है. इस टू पीस को पहनकर दिशा पाटनी ने फोटो शेयर की. इसके साथ ही फैंस को बताया कि उनकी एक खास चीज खो गई है. दिशा पाटनी कि ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.

बिकिनी में आईं नजर

इस लेटेस्ट फोटो में दिशा पाटनी एनिमल प्रिंट की बिकिनी पहनी हुई है. इसके साथ ही मिरर में देखकर सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रही हैं. इस सेल्फी में दिशा का चेहरा तो फोन से ज्यादातर ढका हुआ है. लेकिन इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वॉशरूम की है. फोटो में दिशा ने अपने बालों को बांध रखा है.

khkj

खो गई ये चीज

तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा स्विम सूट कहीं खो गया है.' एक्ट्रेस ने जैसे ही ये कमेंट किया तो फैंस उनके सवाल का जवाब देते हुए नजर आए. वहीं दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने एक्ट्रेस की इस सुपरहॉट फोटो पर फायर वाला आइकन शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'टाइगर का था वो ले गया.' हालांकि दिशा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और बाद में दोबारा इस पोस्ट को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया.

दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसमें एक्ट्रेस ना केवल अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाते नजर आईं बल्कि ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फैंस उन्हें देखकर मदहोश हो गए. दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त मल्टी स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर चर्चा में है. वहीं आखिरी बार तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर के साथ 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई थीं.