राहा के जन्म के बाद आलिया की पहली स्टेज तोड़ डांस परफार्मेंस, मुरीद हुये फैंस, देखें वीडियो

 अवार्ड फंक्शन में 'नाचो नाचो' गाने पर किया जबरदस्त डांस 

 | 
Alia Bhatt dance

Alia's first dance performance after Raha's birth: इन दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है। जिसमें आलिया भट्ट में 'नाचो नाचो' गाने पर जबरदस्त डांस किया। आलिया इस कदर थिरकती हुई नजर आ रही हैं कि उनकी एनर्जी देखकर सभी दंग रह गये। क्यों कि उनी डिलेवरी को अभी महज तीन माह ही हुये हैं। लेकिन उनका हौसला देखकर इस वीडियो से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। आलिया इस वीडियो में गंगूबाई के अवतार में व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर ऐसी नाचीं कि उनके डांस के सभी मुरीद हो गये। फैंस आलिया का ये वीडियो बार-बार देख रहे हैं।

 


सफेद साड़ी में मचा दिया धूम
बतादें कि डिलेवरी के बाद यानी राहा कपूर के जन्म के बाद आलिया (Alia Bhatt)की ये पहली डांस परफार्मेंस थी। इस वीडियो में आलिया की फिटनेस भी साफ दिख रही थी, वो काफी स्लिम लग रही हैं। इसके अलावा सफेद कलर की साड़ी में उनका गंगूबाई अवतार नजर आया। उनका लुक और स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

खूब वायरल हो रहा वीडियो
स्टेज पर आलिया (Alia Bhatt) के साथ और भी कई लोग डांस परफॉर्म में उनका साथ देते दे रहे हैं। आलिया को इस तरह से डांस करता देख आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना भी आलिया का साथ देने स्टेज पर आ गए । आलिया के इस धमाकेदार डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलचा मचा रहा है।