South East Central Railway : बिलासपुर मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने ग्रहण किया पदभार

गुड मॉर्निंग, बिलासपुर।
Live Good Morning: प्रवीण पाण्डेय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( SECR ) बिलासपुर मंड़ल के नए मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए हैं | उन्होने 10 अक्टूबर 2022 को मंडल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होने सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर मंडल में चल रहे विकास कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली और संरक्षा पर बल दिया |
South East Central Railway : Praveen Pandey, the new Divisional Railway Manager of Bilaspur Division, took charge : आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री एवं एमटेक की मास्टर डिग्री प्राप्त श्री पाण्डेय भारतीय रेलवे यातायात सेवा ( IRTS ) के 1995 बैच के अधिकारी हैं । इसके पूर्व श्री पाण्डेय नार्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर में चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर (CFTM ) के पद पर कार्यरत थे।
South East Central Railway : Praveen Pandey, the new Divisional Railway Manager of Bilaspur Division, took charge : श्री पाण्डेय को बिलासपुर मंडल में मंडल परिचालन प्रबंधक, दानापुर, आगरा, झाँसी, बेंगलुरु व वाराणसी मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, झाँसी व बेंगलुरु मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बेंगलुरु मंडल में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट लखनऊ में डीन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है ।