‘ललईया चूस राजा जी’ बना भोजपुरी का सबसे हिट गाना! 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज

गुड मॉर्निंग, मुंबई। भोजपुरी ( Bhojpuri ) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट कही जाने वाली जोड़ी पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना इन दिनों फिर धूम मचा रहा है। हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन भोजपुरी गानों के फैंस इस गाने को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं
 | 
‘ललईया चूस राजा जी’ बना भोजपुरी का सबसे हिट गाना! 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज

गुड मॉर्निंग, मुंबई।

भोजपुरी ( Bhojpuri ) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट कही जाने वाली जोड़ी पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना इन दिनों फिर धूम मचा रहा है। हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन भोजपुरी गानों के फैंस इस गाने को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं और इसी कारण ये गाना जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यूट्यूब पर वायरल हो रहा पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का गाना ‘ललईया चूस राजा जी’ (Lalaiya Chusa Raja Ji) दोनों की फिल्म ‘पवन राजा’ (Pawan Raja) का है।

सबसे हॉट जोड़ी
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मेगास्टार और गायकी में भोजपुरी का मो. रफी कहा जाता है। वहीं पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हॉट ( Hot) जोड़ी में से एक मानी जाती रही है। इन दिनों दोनों के बीच अब भले दूरियां आ गई हों लेकिन अभी भी इनके पुराने वीडियो ( Video ) खूब देखे जाते हैं। पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों की दीवानगी ऐसी की दुनिया भर में डिस्को तक में उनके गाए गाने बजते हैं। ऐसे में पवन और अक्षरा किसी गाने में एक साथ हों और वह गाना वायरल ( Viral ) नहीं हो, यह हो ही नहीं सकता।

बढ़ा देता है तापमान
इस वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) जितने स्मार्ट लग रहे हैं, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) उतनी ही हॉट( Hot) लग रही हैं। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) के इस वीडियो (Video को जो भी देखता है उसका तापमान बढ़ जाता है। इसी कारण इन दोनों के इस गाने की केमिस्ट्री ने एक बार फिर से यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. गाने को यू-ट्यूब पर अभी तक 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और ये आंकड़ा काफी तेजी से आगे बढ़ भी रहा है।

पवन और प्रियंका ने गाया है गाना
पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह की फिल्म ‘पवन राजा’ (Pawan Raja) के इस गाने ‘ललईया चूस राजा जी’ (Lalaiya Chusa Raja Ji) को पवन सिंह और प्रियंका सिंह (Pawan singh & Priyanka Singh) ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल मनोज मतलबी (Manoj Matlabi) ने लिखे हैं, वहीं इस गाने को संगीत दिया है अविनाश झा (Avinash Jha) ने।