KJS Cement फैक्ट्री के श्रमिक नेता मनीष शुक्ल की हत्या, मैहर में तनाव

गुड मॉर्निंग, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर- राजनगर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता की हत्या कर दी गई है। अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता की मौत की खबर के बाद प्लट कैंपस में तनाव के हालात निर्मित हो
 | 
KJS Cement फैक्ट्री के श्रमिक नेता मनीष शुक्ल की हत्या, मैहर में तनाव

गुड मॉर्निंग, सतना।
मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर- राजनगर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता की हत्या कर दी गई है। अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता की मौत की खबर के बाद प्लट कैंपस में तनाव के हालात निर्मित हो गए ।

हुआ था जानलेवा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक मैहर के राजनगर में स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर नेता मनीष शुक्ला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। मनीष के ऊपर 19 सितंबर की रात लगभग पौने 10 बजे बाइपास के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था।

इलाज के दौरान हुई मौत
मनीष उस वक्त ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी और लोहे के रॉड से श्रमिक नेता पर प्राणघातक वार किए और गंभीर हालत में उसे सड़क पर छोड़ कर भाग गए। गंभीर हालत में रात के वक्त उसे पहले सतना जिला अस्पताल और फिर यहां से जबलपुर ले जाया गया था। शुक्रवार की रात जबलपुर के एक अस्पताल में श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की मौत हो गई।

सीटू से जुड़े थे मनीष
बताया गया है कि मनीष शुक्ल सीटू से जुड़े थे और श्रमिक हितों के लिए आवाज बुलंद करते रहते थे। देर रात उनकी मौत की खबर मिलते ही फैक्ट्री के श्रमिकों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। श्रमिकों की नाराजगी से वहां तनाव के हालात निर्मित हो गए।

राजनगर में तनाव
शनिवार को श्रमिक नेता की डेड बॉडी मैहर लाई जा रही है। लोग उग्र हो गए हैं, तनाव की स्थिति निर्मित है। नाराज श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और एहतियाती इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं। स्थिति देखते हुए पुलिस ने एक पार्टी के नेता नागेन्द्र पटेल को एहतियातन हिरासत में ले लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
KJS Cement फैक्ट्री के श्रमिक नेता मनीष शुक्ल की हत्या, मैहर में तनाव
सुनियोजित साजिश: संजय राय
उधर मैहर के स्थानीय नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय राय ने श्रमिक नेता मनीष शुक्ला की हत्या को एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा करार देते हुए फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। राय ने श्रमिक नेता की मौत पर कम से कम एक करोड़ रुपए के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने की मांग भी उठाई है।