JEE Advanced Result : JEE एडवांस्ड परीक्षा में सफल हुए 43,773 स्टूडेंट्स, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने किया टॉप
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जारी किया रिजल्ट, देखें किसने बनाई टॉप 10 में जगह
Jun 18, 2023, 11:54 IST
|

इस साल JEE एडवांस्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स में से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। इसमें 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां शामिल हैं।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने रविवार को JEE एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए। हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ टॉप किया है।
टॉप 10 कैंडिडेट्स की कॉमन रैंक लिस्ट
- वीसी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
- रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)
- ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)
- राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)
- ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
- प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)
- बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)
- मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)
- एनबी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
- वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
वीसी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
जोन वाइज पास हुए स्टूडेंट्स
- हैदराबाद: 10432 छात्र
- दिल्ली: 9290 छात्र
- मुंबई: 7957 छात्र
- खड़गपुर: 4618 विद्यार्थी
- कानपुर: 4582 विद्यार्थी
- रुड़की: 4499 छात्र
- गुवाहाटी: 2395 छात्र