क्या पानी की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिये पानी बॉटल से जुड़ी अन्य जरूरी बातें

Why is the expiry date written on water bottles?: दुनिया भर में पानी को लेकर कई कहानियां ओर किस्से प्रचलित हैं। जिनमें से कुछ वैज्ञानिक कारणों के चलते सच साबित होते हैं, जबकि कुछ चीजों के बारे में महज अंदाजा ही लगाया जाता है। लेकिन एक ऐसा सवाल है जो सबसे अहम है और अक्सर लोगों के मन में उभर कर सामने आता है। वह है पानी की एक्सपायरी डेट। क्या पानी की एक्सपायरी होती है। और यदि एक्सपायरी होती है तो वह कितने दिन तक होती है। और यदि एक्सपायरी डेट नहीं होती है तो क्या कारण है कि पानी खराब नहीं होता है।
बोतलों के ऊपर क्यों लिखा रहता है?
लोगों की जरूरत के हिसाब से अब हर जगह पर पानी की बोतलें बिकती हैं। शहर हो या गांव हर जगह पानी की बोतलों में भरकर बेची जाती हैं। आज के समय में पानी का बहुत बड़ा बिजनेस है। पानी की बोतलों पर एक्सपायरी डेट भी लिखी रहती है। यही कारण है कि इस बात को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है कि यदि पानी की एक्सपायरी डेट नहीं होती तो फिर बोतलों के ऊपर एक्सपायरी डेट क्यों लिखा रहता है। जान लीजिये इसका जवाब।
पानी की बोतलों की एक्सपायरी डेट
दरअसल में विशेषज्ञों का कहना है कि पानी की बोतलों पर जो एक्सपायरी डेट लिखी जाती है। वह पानी की नहीं नहीं होती है, बल्कि वह एक्सपायरी डेट बोतल की डेट होती है। क्यों कि पानी बॉटल प्लास्टिक की बनी होती है। और एक निश्चित समय के बाद प्लास्टिक धीरे-धीरे पानी में घुलने लगती है। जो नुकसान दायक होती है। इसलिए जिन बोतलों में पानी भरा जाता है, उनमें एक्सपायरी डेट लिखी जाती है।