The Richest Beggar: भीख मांग-मांगकर भरत ने बनाई 7.5 करोड़ की संपत्ति, बना दुनिया का सबसे अमीर भिखारी

मांगकर बना मालामाल, रोज 10-12 घंटे में 2000 से 2600 रुपए तक की कमाई

 | 
bhikhari

भीषण महंगाई में जहां एक और लोग अपनी रोजमर्रा के जीवन के लिए कड़ी मेहनत के बावजूद पर्याप्त धनराशि नहीं कमा पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको भी अचंभित कर देगा दरअसल मुंबई में भीख मांग कर भरत नाम का एक व्यक्ति मालामाल हो गया। 


जानकारी के मुताबिक भीख मांग मांग कर भिखारी भरत जैन ने अपनी कुल आय 7.5 करोड़ की कर ली है। सामान्यता इतनी आई अर्जित करने के लिए लोगों को अच्छी बड़ी नौकरी या अच्छे बिजनेस की आवश्यकता होती है। दावा किया जा रहा है कितने पैसे कमा कर अब वह दुनिया का सबसे अमीर भिखारी बन चुका है।

 
लाइफ स्टाइल भी गजब
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार भारत मुंबई में सवा करोड़ के मकान में रहता है जबकि उसके दो बच्चे कान्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं इसके अलावा मुंबई और पुणे में उसके पास करोड़ो के मकान व दुकान भी हैं।


हर माह पाता है 80 हज़ार तक कि भीख
बताया जा रहा है कि भरत लगभग हर माह 60 हजार से 80 हजार रुपए तक कमाता है। उसे मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते देखा जाता है। गरीबी के कारण भरत पढ़ाई नहीं कर पाया था। वह रोज 10-12 घंटे भीख मांगकर 2000- 2600 रुपए कमा लेता है।


आदत से है मजबूर
भरत के परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक भाई और पिता शामिल हैं। सभी मुंबई के परेल में सवा करोड रुपए के इप्लेक्स में दो दुकानें हैं, जिनका किराया 30,000 रुपए प्रतिमाह है। परिवार के अन्य लोग स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं  और वे उसे भीख नहीं मांगने की सलाह देते हैं, लेकिन भरत रोज सुबह भीख मांगने निकल पड़ता है।