Car Banned: भारत के इस शहर में कार ले जाना है मना, एशिया की यह एकमात्र ऐसी जगह
तेज आवाज करने पर भी है पाबंदी, यहां आने- जाने के लिए लोग करते हैं घुड़सवारी
अक्सर लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ कार में घूमना पसंद करते हैं। किसी भी ट्रिप पर जाना हो या लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो, लोग अपनी कार में ही सहज महसूस करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ही एक जाना माना शहर है, जहां कार लेकर कोई नहीं जा सकता है।
इस जगह का नाम माथेरान है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। ये देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि ये एशिया की एकमात्र ऐसी जगह है, जो पूरी तरह से ऑटोमोबाइल फ्री हिल स्टेशन है। यहां कोई भी कार या ऑटो लेकर नहीं जा सकता है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसे संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया है। यही वजह है कि कोई भी इस हिल स्टेशन पर कार लेकर नहीं जा सकता है।
स्वर्ग की तरह नजर आता है माथेरान
माथेरान एक हरे-भरे हिल स्टेशन से बढ़कर किसी स्वर्ग की तरह नजर आता है। यहां आने- जाने के लिए लोग घुड़सवारी करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर तेज आवाज करना भी मना है। हॉर्न जैसी चीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गाई है। यह जगह समुद्र तल से करीब 600 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।
इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए बहुत सी जगह है। ये मुंबई से माघ 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस स्टेशन तक जाने के लिए कुछ किलोमीटर पहले ही कार से उत्तरना पड़ता है। इसके चाद आगे जाने के लिए लोग घोड़ों की मदद लेते हैं। यहां के लुइसा पोइट पर आप ट्रेकिम करते हुए 15 फिलमीटर का रास्ता तय कर सकते हैं।
वेनिस शहर में भी है कार चलाने पर पाबंदी
माथेरान के अलावा दुनिया में एक वेनिस (इटली) भी एक ऐसा शहर हर है, है. जहां कार चलाने पर पाबंदी है। दरअसल इस शहर में कोई सड़क नहीं है। यहां पर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गोडाला (एक तरह को नाव) का उपयोग करते हैं