India Won Gold Medal: 58 सालों बाद एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने जीता गोल्ड

रोमांचक फाइनल में ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी को हराया

 | 
badmiton

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी  की स्टार युगल जोड़ी ने रविवार को भारतीय झंडे को गर्व से लहरा दिया दरअसल 58 साल पुराना सूखा ख़त्म करते हुए दोनों खिलाड़ियों की युगल जोड़ी ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला है।

इसके साथ दुबई में आयोजित एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिनेश खन्ना के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। बता दें कि 2022 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेताओं ने शानदार वापसी करते हुए रोमांचक फाइनल में ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी को 21-16, 17-21, 19-21 से मात दी।

badminton

महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में खन्ना स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 1965 में लखनऊ में पुरुषों के सिंग्लस फाइनल में थाईलैंड के संगोब रतनुसोर्न को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी।