इंदौर : महिला ने पति पर लगाया अन- नैचुरल सेक्स और दहेज प्रताड़ना का आरोप

सास-ननद ने माँगा सोने का हार, ससुर ने की 10 लाख की डिमांड, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
 | 
Indore

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने 23 साल की नव विवाहिता की शिकायत पर पति, सास-ससुर और ननंद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते हैं। पिता नहीं दे पाते हैं तो पति अन नेचुरल सेक्स करते हैं। इस मामले में पुलिस ने पति पर तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

सास और ननंद को दहेज प्रताड़ना का आरोपी बनाया है। पुलिस ने अभी तक मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक सुदामा नगर में रहने वाली नव विवाहिता के बयान पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। कहा- कैसे ससुराल वाले उसे डेढ़ साल से परेशान कर रहे हैं। जानिए पीड़िता की जुबानी....

'मेरी शादी जुलाई 2021 में रूपेश से हुई। रूपेश निजी कंपनी में इंजीनियर है। शादी में मेरे पिता ने 10 लाख रुपए की लाल रंग की कार दी। मुझे सोने की चार अंगूठियां, सोने का हार, महंगे इलेक्ट्रिक आइटम सहित कई सामान दहेज में दिया।

शादी के एक माह बाद ही सास और ननंद मुझसे लड़ने लगी। कहा- हमें तुम्हारे पिता ने सोने का हार नहीं दिया। यह बात पति से कही तो उन्होंने भी मुझसे नाराजी जताई।

बोले- मेरी मां का आदर करना पड़ेगा। जैसा वे कहती हैं वैसा ही करो। परेशान होकर मैंने अपने पिता को पूरी बात बताई। मेरे पिता ने मेरी सास और ननंद से दो सप्ताह का समय मांगा और दोनों को अलग-अलग सोने के हार लाकर दिए।कुछ दिन बाद ससुर ने मुझसे कहा कि घर में फर्नीचर बनवाना है, अपने पिता से कहकर कुछ रुपए लाओ। मैंने उन्हें इंकार किया तब फिर मेरे साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। मेरा खाना-पीना बंद कर दिया।

indore

पति रूपेश ने मेरे हाथ-पैर पलंग से बांध दिए। मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा। फिर अन नेचुरल सेक्स किया। ऐसा उसने कई बार किया। मैंने अपनी तकलीफ के बारे में बताया तो कहने लगा जब तक पैसे नहीं लाओगी ऐसे ही अन नेचुरल सेक्स करूंगा। ये बात न मैं किसी को बता सकती थी और ना ही पिता से पैसे की मांग कर सकती थी। सब कुछ सहती रही।

दीवाली पर मांगे दस लाख

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2022 में दीवाली पर मेरे ससुर और पति ने मेरे पिता को बहाने से बात करने के लिए घर पर बुलाया। उनके घर आने पर ससुर जी ने कहा, घर के ऊपर एक और फ्लोर बनवाना है। इसमें काफी पैसा लगेगा। आप 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। इस पर मेरे पिता ने कहा इतने रुपए मैं कहां से लाउंगा। उनके मना करते ही मेरे ससुर जी ने कहा आप जाएं तो बेटी को भी साथ ले जाएं। मेरे पिता ने समझाइश देकर ऐसा करने से इंकार कर दिया। लेकिन मेरे ससुराल वाले नहीं माने। बात बढ़ी तो मेरे पिता मेरे मायके वालों को साथ लेकर ससुराल पहुंचे। लेकिन मेरे ससुर ने मुझे ससुराल में रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ही मैं अपने पिता के घर पर रह रही हूं।