NCP Sharad Pawar: शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

अपने जीवन से जुड़ी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में की घोषणा
 
 | 
sdsdsd

देश के जाने-माने राजनेता और एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। शरद पवार के इस ऐलान से देश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।


बता दें कि शरद पवार ने अपने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए चौंकाने वाली बात थी कि अजीत ने अचानक बीजेपी के साथ जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ क्यों ली जब मैंने सोचना शुरू किया कि अजीत ने ऐसा फैसला क्यों किया तो मुझे एहसास हुआ कि सरकार गठन में कांग्रेस के साथ चर्चा इतनी सुखद नहीं थी।

 उनके इस एलान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पवार यह पद किसे सौंपने जा रहे हैं। दरअसल, राकांपा के अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार भी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं। वहीं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पवार का उत्तराधिकारी माना जाता है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष की जंग आने वाले समय में दिलचस्प हो सकती है।