Traffic Police Cut The Challan: पं. धीरेंद्र शास्त्री और सांसद मनोज तिवारी की गाड़ी का पटना ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, सियासत शुरू

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सीट बेल्ट ना लगाने पर की गई कार्यवाही

 | 
psartna

मीडिया की सुर्खियों में बने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे लेकिन इसके बाद ही अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की गाड़ी पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना ठोक दिया है। धीरेंद्र शास्त्री जिस गाड़ी पर बैठे हुए थे वह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे।


पटना ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना पहुंचे थे जिन्हें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से होटल पलाश पहुंचाया था। इस दौरान ना तो बीजेपी सांसद और ना ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट लगाई थी, जो ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ है। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद अब पटना पुलिस ने जुर्माना लगाया है इस बात की पुष्टि पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने की है।

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बताया गया है कि ₹1000 का ऑनलाइन चालान भेजा गया जबकि संबंधित कार मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी इंद्र विक्रम सिंह बुंदेला के नाम पर रजिस्टर्ड है। पंडित धीरज शास्त्री के गाड़ी का चालान कटने के बाद अब सियासी बयानबाजी अभी शुरू हो गई हैं नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि बिहार में कानून का राज है नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वह संत हो या बाबा सभी के लिए नियम एक है