MRP से बेहद सस्ता हुआ Oppo का 5G यह फोन, होगा 11 हजार रुपये तक फायदा

 | 
MRP से बेहद सस्ता हुआ Oppo का 5G यह फोन, होगा 11 हजार रुपये तक फायदा

Oppo रेनो 8 5G स्मार्टफोन को आप MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। यह धमाकेदार डील अमेजन पर लाइव है। फोन पर टोटल 11,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी है।

 

प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Oppo Reno 8 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अमेजन इंडिया पर आप इस Oppo रेनो 8 5G स्मार्टफोन को अभी जबर्दस्त डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है।

 

कंपनी इसे 23 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 29,890 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HSBC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

 

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। मेन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट लगभग 11 हजार रुपये तक का हो जाता है। यह फोन 18,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आपका हो सकता है। ओप्पो के इस फोन को खरीदने पर आपको 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90.8% के स्क्रीन रेशियो और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है।

ओप्पो का यह फोन 8जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

 

 

फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस फोन में आपको वाई-फाई 6, वाई- फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। ओप्पो का यह फोन शिमर ब्लैक और शिमर गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।