16वें एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 में South East Central Railway Bilaspur की खिलाड़ी मुन्नी देवी के प्रतिनिधित्व में जीता गोल्ड 

काठमांडू में हुआ आयोजन, भारतीय महिला टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
 

16वें एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 का आयोजन काठमांडू, नेपाल में मार्च 2023 महीने में किया गया था । इस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान जीतकर स्वर्ण पदक ( Gold Medal ) हासिल किया । भारतीय क्रॉस कंट्री की विजेता टीम में भारतीय रेलवे के कुल 03 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway ) की महिला खिलाड़ी मुन्नी देवी, दक्षिण मध्य रेलवे ( South Central Railway ) की सोनिका तथा उत्तर मध्य रेलवे ( North Central Railway ) की छवि यादव शामिल थी। 

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की इन महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गठन के पश्चात यह पहला अवसर है जब इस रेलवे के किसी महिला खिलाड़ी ने एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway, Bilaspur ) की महिला क्रॉस कंट्री खिलाड़ी मुन्नी देवी बिलासपुर रेल मण्डल के वाणिज्य विभाग बिलासपुर में कामर्शियल क्लर्क कम टिकट कलक्टर के पद कार्यरत है । भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway, Bilaspur ) द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway, Bilaspur ) का नाम रौशन किया है ।