Shooting Competition: शूटिंग में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका, भोपाल जाने के लिए 7 को होगा खिलाड़ियों का सलेक्शन

पहले चरण में ली जाएगी खिलाड़ियों की ऊॅचाई, वजन, उम्र व आदि की जानकारी, इन जिलों के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग, देखिए लिस्ट

 

मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग अकादमी भोपाल के लिए युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। शूटिंग खेल में रूची रखने वाले खिलाड़ी जिनकी आयु 13 से 16 वर्ष के मध्य तथा शूटिंग के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों हेतु उम्र 13 से 18 वर्ष के मध्य हो, भाग ले सकते है।

शूटिंग खेल में रूची रखने वाले खिलाडी जिन्हे शूटिंग खेल की तीनों विधाओं शॉटगन, पिस्टल एवं रायफल के संबंध में जानकारी दी जावेगी। प्रथम चरण में खिलाडियों की ऊॅचाई, वजन, उम्र व आदि की जानकारी ली जावेगी, एवं उनके सीखने की क्षमता के आधार पर अगले चरण में मौका दिया जावेगा।

 शूटिंग अकादमी के लिए इच्छुक खिलाड़ी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। जिसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमिरिया, अनुपपुर, जबलपुर एवं कटनी के खिलाड़ी दिनांक 07 मई 2023 से प्रात: 09:00 बजे से 01 बजे तक सीधे अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रतिभा चयन शहडोल में जा कर भाग ले सकेगा। 

पंजीयन हेतु प्रतिभागियों को अपने साथ जन्म् प्रमाण पत्र, अंकसूची, आधार कार्ड 02 पास पोर्ट साईज के फोटो, निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। चयन प्रतिभा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्वंय व्यय किया जाना है। विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का व्यय देय नही होगा।