Sidhi News: सीधी में जिपं सीईओ अंशुमन राज बोले- समाधान दिवस में अधिकतम शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं

समय-सीमा बैठक में निर्देश जारी- एक सप्ताह में समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कर लें

 

सीधी। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने निर्देशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।


 शिकायतों के निराकरण के लिए अगले बुधवार को समाधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। समाधान दिवस में अधिकतम शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने एक सप्ताह में समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कर लें। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण के लिए विभागीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें तथा निगरानी तंत्र को व्यवस्थित करें। जिन विभाग प्रमुखों की परफॉरमेंस डी ग्रेड में है विभाग प्रमुख शिकायतों को स्वयं विशेष रूप से देखकर समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण दर्ज कराए।


 विकासखंड स्तर पर एसडीएम सीईओ जनपद तथा संबंधित विभागों के साथ बैठक करके शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें और समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण दर्ज करे। समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।  


धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस अभियान को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जनजाति वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने के लिए एवं उनके समग्र विकास के लिए संचालित किया जा रहा है, ताकि सभी जनजातीय बसाहटों में  अधो संरचना संबंधी कार्य पूर्ण हो सकें।


 जिले में उक्त अभियान के तहत 134 गांव चिन्हित किए गए हैं, इसमें सिहावल विकासखंड के 14, सीधी के 48, रामपुर नैकिन के 11, कुसमी  के 37 और मझौली के 24 गांव चयनित किए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जो 18 विभागों की 25 सेवाएं हैं और उनमें जो गैप है उसकी योजना बनाने और समय सीमा में शासन को प्रस्ताव भेजने के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड भ्रमण के दौरान मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करने तथा फीडबैक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।


ये रहे उपस्थि
बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एस.पी. मिश्रा, चुरहट शैलेश द्विवेदी, मझौली आर.पी. त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, प्रिया पाठक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।