Sidhi News: सीधी में पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में माय भारत पोर्टल 2.0 पर हुई कार्यशाला
छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर पंजीयन कर कौशल विकास से जुड़ने के लिए किया गया प्रेरित
सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में माय भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में माय भारत पोर्टल 2.0 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा रीवा एवं शहडोल संभाग उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करना चाहिए और केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही इस डिजिटल सुविधा का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से वर्तमान शिक्षा पद्धति से जुड़ने और नई तकनीक को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को शुभकामनाएं दीं और इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कुलदीप सिंह सेंगर, जिला युवा अधिकारी, सीधी ने माय भारत पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले अवसरों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रेया शर्मा, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के समापन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. भोला सिंह कुशराम, डॉ. उमेश सोनी, डॉ. गंगा बैरागी, डॉ. राजकुमार सिंह, रामानुज पटेल सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए और कार्यशाला से लाभान्वित हुए।