Sidhi News: सीधी के पुलिस लाइन में विजयदशमी पर हर्षोल्लास के साथ किया गया शस्त्र पूजन
सांसद डॉ राजेश मिश्रा तथा विधायक रीती पाठक ने की शक्ति स्वरूपा मां काली की विधि-विधान से पूजा अर्चना
सीधी। विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन सीधी में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक सीधी रीती पाठक की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ मिश्रा, विधायक सीधी पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी सहित उपस्थित अतिथियों तथा पुलिस अधिकारियों ने शक्ति स्वरूपा मां काली की विधि-विधान से पूजा अर्चना की तथा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर उन्होंने शस्त्रों तथा वाहनों का पूजन भी किया तथा विशेष शस्त्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि विजयदशमी का दिन अत्यंत शुभ अवसर है। यह महापर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस पर्व पर हम शक्ति की आराधना करते हैं।
समाज में शांति बनाए रखने के लिए शक्ति आवश्यक है और शक्ति का प्रतीक शस्त्र है। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शस्त्र भी आवश्यक हैं। उन्होंने जिले में लोक शांति बने रहने की कामना करते हुए जिलेवासियों को विजयदशमी के पर्व की शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि नवरात्रि के बाद दशमी तिथि को विजयलक्ष्मी के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन शस्त्र पूजन की परंपरा है।
शस्त्र में माँ दुर्गा का वास माना गया है, इसलिए शस्त्र पूजन शक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। पुलिस प्रशासन को समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शस्त्रों की आवश्यकता होती है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि यह शस्त्र पूजन सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, के के तिवारी, डॉ देवेंद्र त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।