Sidhi News: सीधी में स्वदेशी जागरण मंच ने जनजागरण रैली एवं रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन
भारत को विश्व की बड़ी शक्ति बनने के लिए स्वदेशी की ओर लौटना अनिवार्य: सांसद
सीधी। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में रन फॉर यूनिटी एवम जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग, विदेशी वस्तुओं का परित्याग का संदेश देते हुए देश की एकता अखंडता और फिटनेस के संदेश एवम देशभक्ति और स्वस्थ भारत के प्रति प्रेरित किया गया।
जिसमें सैकड़ो लोग, छात्र, पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हुए हैं। उक्त कार्यक्रम सीधी को एकजुट करने के प्रयासों को बढावा देती है और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूत करती है।
अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, लक्ष्मीकांत शर्मा समन्वयक, आशुतोष गुप्ता विचार प्रमुख, डॉ रावेंद्र बहादुर सिंह सह समन्वयक, इंजी. अशोक कुमार मिश्रा सह समन्वयक स्वाबलंबी भारत अभियान के समग्र प्रयास से स्वदेशी जागरण मंच सीधी महाकौशल प्रांत द्वारा 12 जनवरी 25 को जिला मुख्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यालय से क्रमांक एक विद्यालय मैंदान तक जन जागरण रैली का आयोजन किया गया साथ ही खेल मैदान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सांसद डॉ राजेश मिश्रा, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बबीता खरे, संयोजक प्रमोद मिश्रा द्वारा पुरष्कृत किया गया।
विश्व शक्ति बनने के लिए स्वदेशी अनिवार्य
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी में सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार करने से ही देश सशक्त मजबूत बनेगा साथ ही स्वामी विवेकानंद के सपने को गति प्राप्त होगी।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने स्वदेशी जागरण मंच की पहल को सराहनीय बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबीता खरे ने शपथ दिलाई कि हम जब भी बाजार जाएंगे स्वदेशी वस्तुएं ही खरीद कर लाएंगे।
एक ही देश, एक ही नारा अब हम सबको स्वदेशी उत्पाद ही अपनाना है। डॉ रावेंद्र सिंह ने स्वदेशी वस्तुएं अपनाकर एवं बढ़ावा देकर भारत को पुन: सोने की चिडिय़ा बनाने की दिशा में आगे बढऩे की बात कही।
कार्यक्रम में इन्हें किया गया पुरुस्कृत
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभांरभ शासकीय नर्सिंग कॉलेज सीधी से रैली माध्यम से किया गया जो आगे चल कर क्रमांक 1 विद्यालय के खेल मैदान में रन फॉर युनिटी में बदला। स्वदेशी संकल्प दौड़ में प्रथम स्थान वैष्णवी पटेल, द्वितीय स्थान पूनम दहायत, तृतीय स्थान आशा यादव एवं सांत्वना पुरस्कार वंदना विश्वकर्मा, स्वदेशी जागरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आस्था मिश्रा को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
डॉ मथुरा प्रसाद गौतम, दिलीप त्रिपाठी, सुवरण सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता सिंह, प्रतिमा शुक्ला, आराधना सिंह, सरला पटेल, स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नर्सिंग छात्राओं की प्राचार्य डॉ रजनीश पटेल, सुशीला सिंह, नेहा निगम, उषा शुक्ला, पूनम मिश्रा, सुष्मिता चतुर्वेदी, साधना शुक्ला, मीरा तिवारी सहित अन्य जन मौजूद रहें।