Sidhi News: जूडो टूर्नामेंट में राज्य स्तर पर सीधी के विद्यार्थियों ने जीते 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल

ऑल इंडिया नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में सीधी के चार विद्यार्थियों का हुआ चयन

 

सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के तीन बालक और एक बालिका का ऑल इंडिया नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में चयन हुआ है। जिसमें राज्य स्तर में दो गोल्ड और एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल  सीधी को प्राप्त हुआ।


शहडोल जिले के जयसिंहनगर में अटल भिहारी स्मृति महाविद्यालय में 7 से 8 नवंबर को आयोजित राज्य स्तर में छात्र और छात्राओं जूडो प्रतियोगिता में सीधी जिले के बच्चों का चयन हुआ था जिसमें सीधी जिले के दो बालक और एक बालिका का हुआ ऑल इंडिया नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में चयन हुआ। जिसमे बालक वर्ग में 66 किलोग्राम में प्रियंचल कांत सिंह चौहान, (-100) किलोग्राम शिवम सिंह चौहान, व (+100) में गौरव रैकवार हुआ चयन और बालिका वर्ग में 63  किलोग्राम में आयुषी मिश्रा का ऑल इंडिया नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में चयन हुआ।


इन सभी खिलाड़ियों को सीधी जिले के शासकीय  संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय   के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह और संचालक कॉलेज के वरिष्ठ क्रीडाधिकारी डॉ रविंद्र सिंह व सभी महाविद्यालय के समस्त परिवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी