Sidhi News: सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली

बरसात के महीने में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखें: कलेक्टर

 

सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बरसात के महीने में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के मौसम में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। 


भर्ती प्रक्रियाओं में निष्पक्षता बरतें
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण के प्रयास करें। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए हैं। 


बरसात में व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने बरसात के मौसम में मार्गों के रख-रखाव तथा नालियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित रखने के निर्देश दिए हैं।


ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल प्रिया पाठक, चुरहट शैलेष द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।