Sidhi News: सीधी कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया

विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के बारे में हुई चर्चा 

 

सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2025 में प्रदेश की मेरिट में स्थान पाने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।


14 विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में 
हाई स्कूल में 9 विद्यार्थी कु. मानसी साहू, अभिमान द्विवेदी, उज्ज्वल पाण्डेय, आशिम रंजन मिश्रा, कु. समीक्षा पाण्डेय, अभिषेक कुमार द्विवेदी, सुयश तिवारी, आदित्य पाण्डेय, प्रग्यांस उपाध्याय एवं हायर सेकेण्डरी में 5 विद्यार्थी दिव्यांशु तिवारी, अभय सिंह, प्रिन्स गुप्ता, कु. रिया गुप्ता, अंश तिवारी कुल 14 विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त किए है। कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को अपने विचार एवं सफलता का रहस्य बताने को कहा गया। विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के बारे में चर्चा हुई।


आपकी समस्या का समाधान आपके ही पास है
कलेक्टर ने बताया कि आप की समस्या का समाधान आपके ही पास है, अभ्यास अच्छे से करिए, बार-बार का अभ्यास करने से अवश्य ही सफलता मिलेगी। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। क्या पढ़ना है यह तो आवश्यक है, परन्तु इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्या नहीं पढ़ना है, प्रतियोगी परीक्षाओं में यह आवश्यक होता है। लिखने का अभ्यास अधिक से अधिक करना चाहिए, लक्ष्य निर्धारित करिए और उसी पर ध्यान दीजिए। 


उत्तर यदि नहीं बनता है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए
छात्र दिव्यांश तिवारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार के दबाव को झेलने की बात की जिसके उत्तर में कलेक्टर ने बताया कि कोई दबाव नहीं लेना है, सामान्य बने रहना है, उत्तर यदि नहीं बनता है तो उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, इधर-उधर के उत्तर से कमी स्वीकार करना बेहतर होता है।


ये रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेट की गई। कार्यक्रम में विजय सिंह, राकेश सिंह, रामकृष्ण तिवारी जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, विजय सिंह उत्कृष्ट विद्यालय, एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र, जिला शिक्षा केन्द्र से विष्णु पाण्डेय, पथरौला से शैलेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, बालेन्दु शेखर दुबे, परीक्षा कक्ष से लालबहादुर सिंह, मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता, विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।