Sidhi News: सीधी में प्रहलाद पटेल ने हिरन, बिसैंधा, सूखा तथा तेन्दुन नदी के उद्गम स्थल पर किया पूजन
पंचायत मंत्री अब तक 58 से अधिक नदियों के उद्गम स्थल पर जाकर कर चुके हैं पूजन
सीधी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जिले की चार नदियों हिरन, बिसैंधा, सूखा तथा तेंदुन नदी के उद्गम स्थल पर पहुंच कर उनका पूजन किया गया।
पंचायत मंत्री ने कहा कि हमारी बड़ी नदियों का अस्तित्व उनमें मिलने वाली छोटी नदियों से ही है। हमें इन जीवनदायी नदियों को बचाने के लिए संकल्प लेना होगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि नदियों के उद्गम स्थल को संरक्षित करना, उनकी साफ-सफाई करना तथा उनमें 12 माह तक अविरल पानी की धारा सुनिश्चित करना जल गंगा संवर्धन अभियान का महत्वपूर्ण भाग है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान उन्होने 58 से अधिक नदियों के उद्गम स्थल पर जाकर पूजन किया है। इन स्थलों पर विशिष्ट ऊर्जा की अनुभूति होती है। इन्हें भावी पीढ़ी के लिए सहेजना हमारी जिम्मेदारी है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि नदियों के संरक्षण की दिशा में हमें सतत कार्य करने की आवश्यकता है। इसमें धैर्य और संयम की आवश्यकता है क्योंकि इसमें समय लगता है। नदियों के उद्गम स्थल को संरक्षित करें, उसके आसपास तथा नदियों के दोनो तरफ सघन पौधरोपण करें, पौधों की सुरक्षा कर उन्हे वृक्ष के रूप में तैयार करें, नगरीय क्षेत्रों में नदियों में दूषित जल मिलने से रोके तथा उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराएं।
सभी के सहयोग से ही हमें इस अभियान में सफलता मिलेगी। भ्रमण के दौरान पंचायत मंत्री ने खंधिया धाम हनुमान मंदिर तथा बघमुड़वा में भगवान शिव की पूजा अर्जना की।
इस दौरान उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी रीती पाठक, धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विश्वामित्र पाठक, अध्यक्ष जिला पंचायत मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला, पूजा सिंह कुशराम, सरस्वती बहेलिया, गणमान्य नागरिक देव कुमार सिंह चौहान, लालचन्द्र गुप्ता, इन्द्रशरण सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।