Sidhi News: सीधी में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक समय पर उपस्थित हों: दिलीप जायसवाल
सीधी। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता मेें गुरुवार को कलेक्ट्रेेट सभागार में जिला रोगी कल्याण समिति की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक सीधी रीती पाठक, सिहावल विश्वामित्र पाठक, धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री जायसवाल ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैैं।
मरीजों को नि:शुल्क जांच और उपचार
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। मरीजों को नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएं। प्रभारी मंत्री ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने 108 एम्बुलेंस सुविधा तथा जननी वाहनों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि इन सेवाओं के संचालन में कड़ी निगरानी रखें।
ये रहे उपस्थित
शिकायतों की जांच कर लापरवाही पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करें। बैठक में देव कुमार सिंह चौहान, वनमण्डलाधिकारी प्रीती अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे, सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे सहित अधिकारी उपस्थित रहे।