Sidhi News: हे भगवान! अंतिम संस्कार की सहायता राशि पर भी हीलाहवाली, दो पंचायत सचिव निलंबित
मृत्यु के बाद अंत्येष्टि सहायता नहीं देने पर जिला पंचायत सीईओ ने की कार्यवाही
गुड मॉर्निंग, सीधी। सरकारी कर्मचारियों की काम न करने की प्रवृत्ति इस कदर हावी हो चुकी है कि अंतिम संस्कार जैसे समय पर भी उनकी कर्त्तव्य भावना नहीं जागती। ऐसे ही दो मामलो में दो पंचायत सचिवों के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही की है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने आदेश जारी कर सत्यदेव सिंह सचिव ग्राम पंचायत सुकवारी मझारी तथा सलिला तिवारी सचिव ग्राम मड़वा जनपद पंचायत सीधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जनसुनवाई में की थी शिकायत
बताया गया कि जनसुनवाई दिनांक 09.01.2024 में श्रीमती शकुन्तला रावत पति स्व. मणिराज कोल ग्राम पंचायत सुकवारी मझारी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि उनके पति की मृत्यु दिनांक 08.06.2023 को हो जाने के बावजूद भी अंत्येष्टि सहायता राशि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रदाय नहीं किया गया है।
इसी प्रकार आवेदक रघुवीर कोल द्वारा भी अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी श्रीमती दयावती कोल को स्वर्गवास 17.09.2023 को हो जाने के बावजूद भी सचिव द्वारा अंत्येष्टि राशि प्रदाय नहीं किया गया। श्रीमती इन्द्रकली साकेत पति स्व. श्री रामराज साकेत ग्राम पंचायत मड़वा जनपद पंचायत सीधी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि उनके पति की मृत्यु दिनांक 01.09.2023 को हो जाने के बावजूद भी अंत्येष्टि सहायता राशि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रदाय नहीं किया गया है।
उक्त लापरवाही के कारण उक्त दोनों सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।