Sidhi News: सीधी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हुआ आयोजन 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ की गई विस्तृत चर्चा

 

सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में 18 नवम्बर को महाविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम मे प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह के मुख्य आतिथ्य में नई शिक्षा नीति 2020 के एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। 


कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में प्राचार्य ने एक दिवसीय कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अध्ययन अध्यापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति की जानकारी दी और साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं को अवगत करते हुए योजनाओं से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना तथा प्रतिभा किरण योजना को विस्तार से समझाते हुए पात्र विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की समझाइस दी। कार्यशाला में डॉ उमाकांत साहू सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान व एन.ई.पी.जिला एम्बेसडर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा परिणाम में क्रेडिट सिस्टम की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की। 


कार्यशाला में अगले वक्ता के रूप में डॉ गुलशेर अहमद सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने महाविद्यालयीन परीक्षा प्रणाली के संचालन व प्रश्नपत्र से संबंधित महत्वपूर्व बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डॉ विनोद कुमार प्रजापति विभागाध्यक्ष गणित एवं नोडल अधिकारी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ने पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (सम्बल योजना) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।


 डॉ रामसुरेश भारती सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति व अन्य महत्वपूर्ण छात्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला। डॉ राकेश सिंह चौहान ने गांव की बेटी योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आरबीएस चौहान विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला द्वारा किया गया। 


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ विभा कुशवाहा अतिथि विद्वान अर्थशास्त्र द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं व महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।