Sidhi News: सीधी में मंडी समिति ने 48 हजार से अधिक का शुल्क वसूला

361.80 क्विंटल धान के अवैध धान परिवहन पर की गई कार्रवाई

 

सीधी। उप संचालक आनंद मोहन शर्मा आंचलिक कार्यालय रीवा के निर्देशन में तथा भारसाधक अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मंडी सचिव रावेंद्रशेखर अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी समिति सीधी के जांच दल द्वारा अवैध धान परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 


9 जनवरी 2026 को जांच के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 55 डीए 1386 में 361.80 क्विंटल धान का अवैध परिवहन पाया गया, जिस पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गई। जांच के उपरांत मंडी समिति द्वारा संबंधित वाहन पर मंडी शुल्क, समझौता शुल्क एवं निराश्रित शुल्क के रूप में कुल 48 हजार 416 रुपए की राशि जमा कराई गई। 


इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विनय कुमार पांडेय एवं अनुज कुमार मिश्रा  की सक्रिय सहभागिता रही। मंडी समिति ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध परिवहन एवं नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शासन के राजस्व हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।