Sidhi News: सीधी स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में नए सत्र की तैयारी को लेकर हुआ मंथन
वर्ष 2025 -26 की कार्य योजना एवं अकादमिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु हुई चर्चा
सीधी। आयुक्त रीवा संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज से प्राप्त निर्देश एवं मार्गदर्शन के क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 5 जुलाई 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र 2 सीधी में जिले भर के प्राचार्यो की बैठक आयोजित हुई।
डीईओ पवन कुमार सिंह ने प्राचार्यो से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे एवं समय तक उपस्थित रहे। अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन का समय पर निराकरण करें। किसी भी स्थिति में जीर्ण शीर्ण भवन में कक्षा संचालित नहीं करें।
विधि विभाग के नोडल राकेश जायसवाल ने विधि संबंधी प्रकरणों के तत्काल निराकरण हेतु चर्चा की गई। राम कृष्ण तिवारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन के तत्काल निराकरण की चर्चा की गई। बैठक में एडीपीसी प्रवीण शुक्ल द्वारा अपार आईडी, एक पेड़ मां के नाम, परीक्षा परिणाम हेतु प्राचार्य को बधाई देते हुए विस्तार से चर्चा की गई।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
एपीसी रमसा डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन, पुस्तक वितरण, ब्रिज कोर्स का संचालन, शैक्षणिक सत्र 2025 -26 की कार्य योजना तैयार करने, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, और टैबलेट का उपयोग, इंस्पायर अवार्ड 2025 के लिए नामांकन, मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के नामांकन, समावेशी शिक्षा में छात्रों का चिन्हांकन, विद्यांजलि पोर्टल, ड्रॉप आउट रोकने तथा ट्रांजिशन दर में वृद्धि हेतु प्रयास, शिक्षक दैनिन्दनी, निरीक्षण पंजी का संधारण, अवकाश पंजी, खगोलीय क्लब, उमंग कार्यक्रम, उज्जवल कार्यक्रम, स्काउट - रेड क्रॉस, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं नियमित कक्षा संचालन, 23 नए वोकेशनल स्कूल का संचालन, पुस्तकालय की स्थिति एवं उपयोग आदि विषय पर प्राचार्यो से विस्तार में चर्चा की गई।
आईटी सेल के संजय सोनी और देवेंद्र तिवारी ने प्राचार्यो को स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब के उपयोग हेतु महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया। राकेश रतन पाण्डेय ने एक पेड़ मां के नाम की चर्चा की गई। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शंभुनाथ त्रिपाठी द्वारा कार्य योजना तैयार कर अध्यापन कार्य करने पर बल दिया गया। क्रमांक 2 के प्राचार्य रामाधार पांडेवा, समस्त विकास खंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी,नोडल अधिकारी, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग दीपक निगम एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।