Sidhi News: गोपालदास मंदिर में श्रीराम छठी व श्री हनुमान जन्मोत्सव मे लगा भक्तों का ताता

त्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों लोग उत्सव में हुए शामिल, भक्ति भाव की रही धूम
 

सीधी शहर के हृदय स्थल में 108 वर्षीय श्री राम नाम संकीर्तन संकल्पित अध्यात्म रामायण मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि श्री श्री 1008 श्री स्वामी गोपाल दास महाराज जी मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की छठी,दक्षिण मुखी हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया। 

इस दौरान सर्वप्रथम मंगलाचरण आवाहन ,सुंदरकांड एवं दीप उत्सव ,भव्य आरती श्रीमती शशिभा गौतम, श्रीमती पुष्पा सिंह श्रीमती चंद्रमुखी सिंह , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्रीमती मीरा सिंह ,श्रीमती सुनीता सिंह ,श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती सुधा शुक्ला ,श्रीमती मीरा शर्मा ,श्रीमती उर्मिला द्विवेदी ,श्रीमती विमला तिवारी ,श्रीमती गुड़िया पांडे  महिला श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्रीय लोकगीत, सोहर गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 

दक्षिण मुखी वीर हनुमान जी का प्रकटोउत्सव भक्ति भाव, सुंदरकांड का पाठ,हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां काफी से संख्या में श्रद्धालु जन इकट्ठा थे। अध्यात्म रामायण मंदिर पुजारी संत श्री शत्रुघ्न दास जी महाराज द्वारा बड़े भाव से जन्म उत्सव एवं छठी कार्यक्रम संपन्न कराया।

व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने बताया कि संसार में अश्वथामा, दैत्यराज बलि, वेद व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, परशुराम और मार्कण्डेय ऋषि को अमर माना गया है। माना जाता है कि ये आठ लोग संसार में अश्वथामा, दैत्यराज बलि, वेद व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, परशुराम और मार्कण्डेय ऋषि अमर हैं और आज भी धरती पर सशरीर विद्यमान हैं। हनुमान बाबा गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं। इस पर्वत पर एक मंदिर भी है जिसमें हनुमान जी की मूर्ति और उनके आराध्य श्री राम और माता सीता की मूर्ति मौजूद हैं। 

वहीं जिले भर से आए श्रद्धालुओं, भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए कन्या भोज के पश्चात अनवरत पंगत में बैठाकर भारतीय परंपरा के अनुसार प्रसाद ग्रहण कराया गया।

 इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष लाल चंद गुप्ता,नगरपालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष अंजू रवि केसरी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष हल्के सोनी, गणेश सिंह परिहार ,वार्ड पार्षद श्रीमती कुमुदिनी सिंह,वरिष्ठ संविदाकार रामदलारे चतुर्वेदी, समाजसेवी अमित सोनी, अवनीश त्रिपाठी उर्फ कुल्लू , राजाराम सोनी , पूरन गुप्ता ,विनोद गुप्ता, सुशील सोनी,रोशन आहूजा, राहुल गुप्ता, रानू जायसवाल, बिल्डर नामदेव , राजेश सिंह, रामराज पांडे ,अनुराग निगम अभिषेक, आकाश , कल्चुरी साउंड विश्राम दास, महेंद्र शराफ आदि विशेष रूप से सहयोगात्मक भाव से उपस्थित रहे।