Sidhi News: सीधी में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

स्वतंत्रता दिवस में जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण

 

सीधी। देश की आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पर पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। सीधी जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पूरे उत्साह और गरिमामय ढंग के साथ सम्पन्न हुआ जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। 


किया गया हर्ष फायर 
इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा भी उनके साथ रहे। मुख्य अतिथि द्वारा समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोड़ने के पश्चात परेड द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया। 


उप पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार कड़वे के कमाण्ड में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड के उप कमाण्डर प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी होम गार्ड रहे। इसमें उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी विसबल ए कंपनी सीधी, उप निरीक्षक तरुण बेड़िया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल सीधी, उपनिरीक्षक वर्षा यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल महिला, सहायक उपनिरीक्षक जयगोपाल साकेत के नेतृत्व में होमगार्ड जिला बल सीधी, प्रभात प्रजापति के नेतृत्व में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी, अमितेन्द्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी, उधव प्रताप सिंह के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकेंड्री स्कूल पड़रा सीधी, वेद सिंह चौहान के नेतृत्व में सरस्वती उमावि मड़रिया सीधी, दिया अवधिया के नेतृत्व में सांदीपनि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी, पूजा कोरी के नेतृत्व में पीएमश्री शासकीय आदर्श कन्या हा स्कूल सीधी, शुभम सिंह चौहान के नेतृत्व में एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल हड़बड़ो, अभिमन्यु प्रजापति के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सीधी, प्रियांशु कोरी के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल सीधी, अर्जुन सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल मड़रिया सीधी, कु मधु कोल के नेतृत्व में महिला बाल विकास शौर्य दल तथा जिला पुलिस बल सीधी के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस वर्ष नवाचार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर दिखाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सुना। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री के बधाई संदेश का वाचन कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरुकुल विद्यालय मड़रिया सीधी, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 1 सीधी, सांदीपनि विद्यालय सीधी एवं एकलव्य पब्लिक स्कूल सीधी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई। अंत में गांधी विद्यालय द्वारा बैण्ड दल का प्रदर्शन किया गया। 


अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरष्कृत

मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान उनके साथ विधायक सीधी रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह की श्रृंखला में सर्वोत्तम परेड सीनियर का पुरस्कार महिला जिला पुलिस बल सीधी को दिया गया। 

सर्वोत्तम परेड परेड सीनियर का द्वितीय पुरस्कार सीनियर एन.सी.सी. संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी एवं तृतीय पुरस्कार होमगार्ड जिला बल सीधी को दिया गया। सर्वोत्तम परेड जूनियर का पुरस्कार जूनियर एन.सी.सी. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी को दिया गया।


परेड जूनियर का द्वितीय पुरस्कार जूनियर एनसीसी गणेश सी.से. स्कूल पड़रा सीधी एवं तृतीय पुरस्कार सरस्वती उ.मा.वि. मड़रिया सीधी को दिया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक स्कूल सीधी को दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का द्वितीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-1 सीधी एवं तृतीय पुरस्कार गुरुकुल विद्यालय मड़रिया सीधी को दिया गया।