Sidhi News: रीवा-सीधी रेलवे लाइन परियोजना का संयुक्त रूप से करें भौतिक निरीक्षण, सीधी कलेक्टर ने दिए निर्देश 

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने रेलवे तथा राजस्व अधिकारियों की ली प्रगति समीक्षा बैठक

 

गुड मॉर्निंग, सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के द्वारा आज मंगलवार के दिन कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने शिकायतों को प्राथमिकता पर संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।


 
नियमित करें समीक्षा
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा करें। शिकायतकर्ता से संपर्क कर शिकायत की वास्तविक स्थिति के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराए। कोई भी शिकायत अन-अटेंडेड नहीं रहनी चाहिए और निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या शुन्य होनी चाहिए।

स्वयं निगरानी रखें
कलेक्टर ने कहा कि विभाग प्रमुख शिकायतों की स्वयं निगरानी रखें और शिकायतों की संख्या के आधार पर आवश्यक प्रक्रियात्मक सुधार करें। जिससे शिकायतों की संख्या में कमी आए। साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभावी क्रियान्वयन हो 
कलेक्टर ने समय सीमा बध्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित करने और समय-सीमा पत्रों पर निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर विलोपित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व महाअभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

बैगा जनजाति पर दें ध्यान 
कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अभियान की नियमित समीक्षा करेंगे और अभियान के दौरान अधिकतम प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। पीएम जनमन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बैगा जनजाति के हितग्राहियों को पात्रतानुसार सभी योजनओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

समन्वय कर लक्ष्य प्राप्त करें
उनके जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा बैंक खाते प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को संबंधित विभागों से समन्वय कर लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए हैं।

नियोजन का प्रतिषेध 
बैठक में कलेक्टर ने हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा सीईओ जनपद को सर्वे कार्य पूर्ण कर अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कठिनाइयों को चिन्हित कर करें निराकरण
रीवा-सीधी रेलवे लाइन के प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने रेलवे तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संयुक्त रूप से पूरी परियोजना का भौतिक निरीक्षण कर आ रही कठिनाइयों को चिन्हांकित करें तथा उनका निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।