Sidhi News: सीधी में जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

12 से 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगा 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव

 

सीधी। पंच प्रण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28वॉं राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जावेगा, जिसमें राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।


इसी तारतम्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना सीधी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 एवं 24 दिसम्बर 2024 को किया गया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में - भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन, मोबाईल फोटोग्राफी, चित्रकला, विज्ञान मेला, लोक नृत्य ''सामूहिक'' लोकगीत ''सामूहिक'' आदि विधाओं में जिले के समस्त विकासखण्ड के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कलाओं का प्रदर्शन किया।


ये हैं विजेता प्रतिभागी
प्रतियोगिता में विज्ञान मेला (एकल) में सुजल पटेल प्रथम, आयुष द्विवेदी द्वितीय, पुरूषोत्तम गुप्ता तृतीय, विज्ञान मेला (समूह) में नितिन पटेल एवं साथी प्रथम, आयुष मिश्रा एवं साथी द्वितीय, समर्थ पाण्डे एवं साथी तृतीय, भाषण में अंकिता यादव प्रथम, अंकुश सिंह पनिका द्वितीय, प्रतिभा साकेत तृतीय, कविता लेखन में रोहित कुमार पाण्डेय प्रथम काजल रजक द्वितीय, पूनम प्रजापति तृतीय, कहानी लेखन में अंशिका चौरसिया प्रथम, अविनाश कुमार वर्मा द्वितीय, खेलेश्वर साकेत तृतीय, चित्रकला में राज सोनी प्रथम, मिनाक्षी विश्वकर्मा द्वितीय, अर्पिता पाठक तृतीय, मोबाईल फोटोग्राफी में शिवमसिंह चौहान प्रथम, अंकित वर्मा द्वितीय, आशुतोष जायसवाल तृतीय, लोकनृत्य सामूहिक में माउंटेन डांस ग्रुप सीधी प्रथम, प्रज्ञा प्रजापति एवं साथी द्वितीय, रिया तिवारी एवं साथी तृतीय,  लोकगीत सामुहिक में कोमल मिश्रा एवं साथी प्रथम, लवली शुक्ला एवं साथी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 


ये रहे निर्णायक 
कार्यक्रम के निर्णायक हीरालाल सिंह चन्देल, पद्मधर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, इंजीनियर आर.आर. सिंह, अजीता द्विवेदी, ज्योति सिंह, सुलोचना पाण्डेय, रोशनी प्रसाद मिश्रा रजनीश जायसवाल, प्रजीत साकेत, अरविन्द सिंह परिहार, मानिन्द शेर अली खान, संतोष यादव, अनूप लखेरा, अंकिता सेन, राकेश कुमार शुक्ला, राजबली सिंह, राजेश कुमार सोंधिया रहे।