Sidhi News: सीधी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, सभी को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

हमारे देश का इतिहास समृद्धशाली है, इसे और अधिक सुदृढ़ करना हम सबकी जिम्मेदारी है: स्वरोचिष सोमवंशी 

 

सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपस्थित शासकीय सेवकों ने राष्ट्रगान की सुमधुर ध्वनि में शहीदों के बलिदानों को याद कर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन के प्रण को सुदृढ़ किया। 


कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कलेक्टर श्री सोमवंशी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संकल्प दिलाया।


कलेक्टर ने कहा कि हमें यह स्वतंत्रता कई वर्षों के अनवरत संघर्ष के बाद मिली है। 1857 की क्रांति से लेकर 1947 तक सतत संघर्षों का परिणाम है कि आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं।

\कलेक्टर ने कहा कि हमारे देश की न सिर्फ भौतिक बल्कि एक दार्शनिक प्रासंगिकता भी है। हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम इसे एक सुव्यवस्थित रूप में विकसित करें। हमारे देश का इतिहास समृद्धशाली है, इसे और अधिक सुदृढ़ करना हम सबकी जिम्मेदारी है।


राष्ट्रभक्ति की भावना हमारेअकार्यों में हो परिलक्षित: अंशुमन राज
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की यह भावना हमारे प्रतीकों एवं भावनाओं के साथ-साथ हमारे कार्यों में भी परिलक्षित हो। हम अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन करें तथा विकास के सभी पैरामीटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।