Sidhi News: सीधी में 15 मई को आएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, मझौली के जनजातीय सम्मेलन और लाड़ली बहना कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
सीधी। जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 मई को मुख्यमंत्री महोदय का जिला मुख्यालय तथा मझौली में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
लाड़ली बहना तथा जनजातीय सम्मेलन मेें होंगे सम्मिलित
मुख्यमंत्री सीधी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन तथा मझौली में जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
भूमिपूजन तथा लोकार्पण की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर ने कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिले में किए जाने वाले भूमिपूजन तथा लोकार्पण की सूची तत्काल कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही हितलाभ वितरण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें सुनिश्चित
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड के निर्माण संबंधी समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा तथा सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश
मौसम के दृष्टिगत उचित संख्या में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे। हेलीपैड तथा मंच में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलष द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, रोशनी ठाकुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।